दो दिवसीय क्लस्टर कैंप का समापन: नव मतदाता जागरूकता का सफल आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में श्री मिश्री लाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर कैंप का सफल समापन हुआ। यह कार्यक्रम विशेष पुन: निरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य नए मतदाताओं को पंजीकरण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा और स्वीप टीम के सदस्य जयकांत शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
स्वीप टीम के जयकांत शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की चार अहर्ता तिथियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने "वोटर हेल्पलाइन ऐप" (V.H.A.) और "सक्षम ऐप" के माध्यम से पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने भी सक्रिय भाग लिया। उन्होंने मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक चार्ट और पोस्टर तैयार किए। इनमें प्रमुख योगदान देने वाली छात्राओं में रीना जाट, तरन्नुम बानो, कल्पना रोत, राधा कसोटा, मुस्कान बानो मंसूरी, भाविका मीणा, ज्योति कुमारी गुर्जर, सुनीता शर्मा और अन्य शामिल थीं।
संस्था सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे ने अपने उद्बोधन में "मतदान अवश्य करें" थीम पर जोर दिया और मतदान के महत्व को समझाया। वहीं, प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने आगामी 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इसे सहशैक्षिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में छोटू लाल, बनवारी लाल, प्रहलाद खारोल, महावीर वर्मा, रामलाल सैनी, प्रेमलता जोशी, अनीता धाकड़, सीमा पांचाल, रजनी चौहान, भागचंद विजय, शंकर लाल गुर्जर समेत महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



Post a Comment