Header Ads

test

नव दिवसीय संगीतमय राम कथा का शुभारंभ

केकड़ी- आज केकड़ी के भूरा धाम राजपुरा रोड पर नव दिवसीय संगीतमय राम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। यह धार्मिक आयोजन 10 नवंबर तक चलेगा। आज के कार्यक्रम की शुरुआत घंटाघर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बैंड-बाजों, घोड़े और बग्गी के साथ कथा वाचक धर्मराज महाराज अयोध्या धाम से आए।


इस धार्मिक यात्रा में यजमानों ने महाराज को विशेष सम्मान के साथ कथा सल तक पहुंचाया। यजमान रामबाबू, मदनलाल जी मेवाड़ा, कमलेश साहू, ओमप्रकाश साहू, और मुख्य यजमान बाबूलाल तेली के साथ दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, राकेश कुमार पारीक, दीपक पारीक ने इस आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कथा वाचक धर्मराज महाराज ने भक्तों को राम कथा का महत्व समझाते हुए कहा कि इस कथा के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलती है। आयोजन के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भक्ति भाव से कथा का श्रवण किया।



नव दिवसीय यह कथा केकड़ी में धार्मिक माहौल बना रही है और प्रत्येक दिन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव लेकर आएगी।


No comments