राजपूत समाज द्वारा सती माता मंदिर संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
20 नवंबर 2024- केकड़ी में राजपूत समाज द्वारा निवाई शहर के मध्य स्थित प्राचीन सती माता मंदिर, झिलाय वालो का बाग, निवाई में अन्य समाज द्वारा गैर कानूनी रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा कर छतरी पर ताला लगाने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेडा ने बताया कि निवाई में गैर कानूनी रूप सती माता मंदिर में अन्य समाज द्वारा अतिक्रमण एवं कब्जा कर छतरी पर ताला लगाया गया है यह छतीस ही कोम का आस्था श्रद्धा का स्थान है ।मंदिर की दीवार के ऊपर चद्दर का डॉम बनाकर उसका पानी मंदिर के अंदर गिराया जाता है, साफ़ सफ़ाई नहीं होने के कारण मंदिर की सीढ़ियो पर बड़े बड़े पेड़ो के उग जाने से वह टूट गई है, जिससे जल्द ही मंदिर ज़मीन पर गिर जाएगा।हमारी माँग है जल्द से जल्द छतरी पर से अन्य समाज द्वारा किया गया गैर कानूनी रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा हटवा कर मंदिर का ताला पुनः खुलवाया जाये एवं इसको मुक्त करवाकर छतीस ही कोम की धार्मिक आस्था के केंद्र को आम जन के लिए दर्शन हेतु अनुमति दी जाए । जिससे सर्व समाज मंदिर के दर्शन अबाध रूप से कर सके। यदि ऐसा नहीं होता है तो राजपूत समाज संपूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।अतः श्रीमान से आग्रह है उक्त मंदिर प्रकरण पर अविलम्ब जाँच करवाकर नियमानुसार हमारी माँगे पूरी करवायी ज़ावे ।
ज्ञापन देने के दौरान श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेडा, शंकर सिंह गौड़, शक्ति सिंह हरपुरा, श्री राजपूत सभा केकड़ी इकाई अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चोसला, भगवान सिंह देवगाँव, शिवपाल सिंह चोसला, भँवर सिंह देवगाँव, गोपाल सिंह बिलिया, शिवराज सिंह प्रान्हेडा, बलबीर सिंह सापन्दा, सत्यनारायण सिंह पिपलाज, भूपेन्द्र सिंह सापन्दा, रवींद्र सिंह पिपलाज, देवेंद्र सिंह सिंह हरपुरा, नरेंद्र सिंह डोराई, घीसू सिंह रामपाली, शक्ति सिंह माँची, मदन सिंह आमल्दा,जय राजपुताना संघ के कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास आदि सदस्य उपस्थित रहे ।


Post a Comment