वैष्णव बैरागी महासभा का दीपावली स्नेहमिलन समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न
केकड़ी। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी द्वारा दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन लक्ष्मीनाथ मंदिर में किया गया। महासभा के अध्यक्ष गोपाल लाल वैष्णव (रणजीतपुरा) ने बताया कि इस अवसर पर समाज के प्रमुख व्यक्तित्वों और समाज बंधुओं ने उत्सव में भाग लेकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में बिरदीचंद वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव, बजरंगदास वैष्णव और जगदीशदास वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया, जिसका आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव ने प्रस्तुत किया।सचिव कैलाशचंद वैष्णव ने समाज में बालिका शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए चर्चा की। इसके साथ ही, समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और मंदिर डोली भूमि से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीराम वैष्णव, परमेश्वर टीलावत, गणेश वैष्णव, रमेश वैष्णव, जगदीशदास वैष्णव (केकड़ी), मयंक वैष्णव, कृष्ण गोपाल वैष्णव, कैलाश वैष्णव, संजय वैष्णव, अनिल वैष्णव सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment