तीरंदाजी में राजस्थान की लड़कियों ने लगाया गोल्ड पर निशाना
नडीयाद गुजरात में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता में 30 सदस्य राजस्थान टीम ने भाग लिया जिसका आयोजन 19 एवं 20 नवंबर को किया गया। दलाधिपति भागीरथ बगालिया ने बताया कि इंडियन राउंड छात्रा वर्ग में राजस्थान के खिलाड़ियों ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया , जिसमें राजस्थान की छात्रा खिलाड़ी राधिका मिल ,लक्ष्मी चौधरी , वर्षिका चौधरी, प्रतिभा कंडारा ने कुल 2160 में से 1979 अंक प्राप्त कर स्वर्णिम सफलता प्राप्त की।
इंडियन राउंड छात्रा वर्ग में ही व्यक्तिगत स्पर्धा में राधिका मील ने 360 में से 344 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । वही लक्ष्मी चौधरी ने ओवर आल इंडियन राउंड छात्रा स्पर्धा में 720 में से 664 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया । इंडियन छात्र स्पर्धा में हर्षित ने कुल 360 में से 346 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड में छात्रों की टीम पांचवे स्थान पे रही एवम् रिकर्व राउंड छात्र स्पर्धा में राजस्थान की टीम ने चोथा स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता के दौरान राकेश कुमार शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह , खुशबू लक्षकार, मीना राठौर ,द्वारका प्रसाद बैरवा ,रामधन कुमावत और रणजीत गुर्जर ने टीम कोच एवं मैनेजर की भूमिका निभाई । चीफ डे मिशन भागीरथ बगालिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देकर कहा कि भविष्य में भी आप राजस्थान का इसी प्रकार से नाम रोशन करते रहे, जिनको मेडल नहीं मिला वो ओर अधिक मेहनत करके अगले साल की तैयारी में लग जाए ।



Post a Comment