Header Ads

test

अनाज की बोरियों में छिपाकर ले जा रहे थे मादक पदार्थ: आरोपी गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त

केकड़ी- पुलिस थाना भिनाय ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100.180 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। यह मादक पदार्थ महिंद्रा पिकअप RJ09 GC4146 में मक्का की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 29 नवंबर को थानाधिकारी ओमप्रकाश ने टीम के साथ एनएच 48 पर सीएचसी बांदनवाड़ा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पिकअप को रोका गया, जिसमें तलाशी के दौरान मादक पदार्थ डोडा-पोस्त मिला।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगदीश चंद्र शर्मा (उम्र 37 वर्ष), निवासी पिराना, थाना डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़, के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सराना थाना के थानाधिकारी विजय सिंह द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, गिरधारी सिंह, नवल सिंह, मनमोहन, महेश कुमार, शंकरलाल, अमरचंद और मनजीत सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की इस सतर्कता ने मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया।


No comments