Header Ads

test

लखन धाभाई ने किया केकड़ी का नाम रोशन, राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयनित

केकड़ी। श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी एमएलडी के छात्र लखन धाभाई ने 14 वर्ष आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में अपनी जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखन धाभाई का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होना संस्थान और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के तहत लखन धाभाई 1 दिसंबर 2024 से 2 दिसंबर 2024 तक पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटेडा, कोटपूतली-बहरोड़ में आयोजित होगा। इसके बाद 3 दिसंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक का विशेष प्रशिक्षण भी इसी स्थान पर होगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 10 से 12 दिसंबर 2024 तक महाराष्ट्र के अमरावती स्थित डिविज़नल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी।


संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे और शैक्षणिक प्रमुख अभिषेक शर्मा ने लखन धाभाई को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने लखन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों ने भारत की संस्कृति और परंपरा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है। इस खेल ने न केवल टीम भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया है, बल्कि ग्रामीण खेलों की पहचान को भी मजबूत किया है।प्रधानाचार्य पारीक ने कहा केकड़ी जिले में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल है। लखन की इस सफलता से अन्य युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और क्षेत्र में खेलों को नई दिशा मिलेगी।

No comments