केकड़ी जिला चिकित्सालय में जागरूकता शिविर संपन्न
केकड़ी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय जिला चिकित्सालय, केकड़ी में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ ने बताया कि एड्स केवल संक्रमित रक्त के आधान, दूषित सुई के उपयोग, या किसी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सावधानी ही इससे बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।
डिप्टी कंट्रोलर डॉ. मुनेश गौर ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को कार्य करते समय सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "ड्रेसिंग या इंजेक्शन के दौरान सेफ्टी ग्लव्स का उपयोग आवश्यक है।"फिजिशियन डॉ. अनूप धनकर ने बताया कि किसी भी संक्रमण के लिए तीन महीने का विंडो पीरियड होता है। यदि कार्य करते समय किसी सुई से चोट लग जाए तो तुरंत उस जगह को साफ करके वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए ताकि समय पर उपचार किया जा सके।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी रामगोपाल सेनी, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. विवेक, काउंसलर मनोहर सिंह राठौड़, काउंसलर विनोद साहू, नर्सिंग ऑफिसर बुद्धिप्रकाश मेवाड़ा, कोमल परिहार, लेब टेक्नीशियन विकास दायमा, ऑपरेटर चेतन बैरवा, मुकेश गढ़वाल, इरफान, सुनीता सिहाग, कोमल मीना सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment