अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
मालपुरा: मालपुरा में केकड़ी सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सीताराम जी की बगीची के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृतक की पहचान रामअवतार पुत्र छगनलाल खाती निवासी केकड़ी के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति शिवराज खाती निवासी सावर को गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Post a Comment