Header Ads

test

श्री ऋषभदेव जिनालय में ठगी, जैन समाज ने ठोस कार्रवाई की मांग की

केकड़ी, 26 नवंबर 2024 को केकड़ी के बोहरा कॉलोनी स्थित श्री ऋषभदेव जिनालय में एक ठगी की गंभीर घटना सामने आई। दोपहर करीब 2:10 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर परिसर में पहुंचा और वयोवृद्ध महिला श्रीमती कांता देवी (धर्मपत्नी स्व. महावीर प्रसाद जैन) को धर्म और दान के नाम पर झांसा देकर उनके हाथों से सोने के कंगन उतरवा लिए। ठग ने महिला को जाप करने के बहाने ध्यान में लगाया और इस दौरान कंगन लेकर फरार हो गया। परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके आधार पर केकड़ी थाने में एफआईआर संख्या 536/2024 दर्ज की गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पाया कि ठग घटना के बाद कोटा की ओर भाग गया। मामले की जांच जारी है लेकिन ठग की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।


घटना से आहत जैन समाज ने आज को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज ने ठग की त्वरित गिरफ्तारी और मामले का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि इस घटना के कारण महिलाओं में भय का माहौल है और समाज को न्याय दिलाना अनिवार्य है। ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट निर्मल चौधरी, कैलाशचंद जैन, पद्मचंद जैन, ज्ञानचंद्र जैन, मनीष जैन, महावीर प्रसाद जैन, चेतन जैन, रितेश जैन, और अन्य समाजसेवी शामिल थे। सकल दिगंबर जैन समाज ने जिला प्रशासन से ठग की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की अपील की है।


No comments