Header Ads

test

भुरा धाम में नौ दिवसीय राम कथा का समापन, श्रद्धालुओं ने किया धर्म और सेवा का अनुभव

केकड़ी, 10 नवंबर 2024 – आज केकड़ी के भुरा धाम, राजपुर रोड पर आयोजित नौ दिवसीय राम कथा का समापन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  कथा के दौरान कथा वाचक धर्मराज जी महाराज ने भगवान श्रीराम के जीवन पर गहन व्याख्यान किया और सत्य की विजय का संदेश दिया। कथा में सत्य की असत्य पर विजय और धर्म की अधर्म पर जीत को रेखांकित किया गया जिससे भक्तगणों ने धर्म के प्रति अपनी आस्था को और मजबूत किया। इस विशेष आयोजन में मुख्य यजमान वार्ड 34 के पार्षद रामराज शर्मा थे।


कथा के अंतिम दिन प्रसाद वितरण का आयोजन जगदीश प्रसाद फतेहपुरिया की ओर से किया गया। साथ ही कन्या भोजन कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें कन्याओं को प्रसाद के साथ दक्षिणा भी प्रदान की गई। कथा का आयोजन भुरा धाम में बाबूलाल जी पडियार के सहयोग से हुआ, जिन्होंने नौ दिनों तक निशुल्क स्थल उपलब्ध कराया।


आयोजन की व्यवस्थाओं में मोदी टेंट हाउस के हनुमान सेन ने साउंड व्यवस्था का जिम्मा संभाला जबकि नौ दिवसीय प्रसाद वितरण जन सहयोग से किया गया। पूरे कार्यक्रम में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, सभापति कमलेश साहू और अन्य गणमान्य लोगों का सहयोग रहा। इस मौके पर रामबाबू मेवाड़ा, नवल जैतवाल, गंगाराम सैनी, नंदलाल सेन, केदार सोनी, राहुल शर्मा, राकेश कुमार पारीक, हनुमान सेन, नेमीचंद साहू, महावीर जैतवाल, नाथू तेली, तेजमल पांडियार, दशरथ साहू, रामदेव साहू और मातेश्वरी गजक भंडार जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी सेवाएं दीं। राम कथा का यह आयोजन जन सेवा और धर्म की भावना से प्रेरित था, जिसमें सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया और श्रद्धालुओं को एक अद्भुत धार्मिक अनुभव प्रदान किया।


No comments