घुमंतू जाति, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए क्लस्टर कैंप आयोजित
केकड़ी, 19 नवंबर 2024: केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत घुमंतू जाति, ट्रांसजेंडर, और दिव्यांग मतदाताओं के शत-प्रतिशत पंजीकरण के उद्देश्य से आज विभिन्न चिन्हित स्थानों पर क्लस्टर कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों का नेतृत्व समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) भोपाल सिंह मीणा ने किया।
कैंप के दौरान केकड़ी शहर, सरवाड़, जड़ाना, टांटोटी, सावर और देवगांव के मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए गए। विशेष रूप से, केकड़ी शहर के ब्यावर रोड पर निवासरत घुमंतू जाति के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के चार अवसरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, मतदाताओं को "वोटर हेल्पलाइन" ऐप के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी दी गई।इस मौके पर मीणा ने आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी 2025) के महत्व पर जोर देते हुए मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। कैंप में स्वीप टीम के सदस्य जयकांत शर्मा, अनिल कुमार जैन, रमेश माली, नाथूलाल रेगर, कन्हैयालाल रेगर, और बीएलओ शेर सिंह ने भी भाग लिया और मतदाताओं की सहायता की।




Post a Comment