संविधान दिवस पर केकड़ी में विशेष आयोजन, युवाओं को किया जागरूक
आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी महाविद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक अभिवाचन किया और इसके महत्व पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और दूरदृष्टि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की आवश्यकता और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रियाओं पर विशेष जोर दिया गया। विद्यार्थियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित चार अर्हता तिथियों की जानकारी भी दी गई।
डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) द्वारा "वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर राज्य और जिला स्तर की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए ₹51,000 की पुरस्कार राशि समेत अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की गई।
निर्वाचन विभाग द्वारा टैगोर शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी श्री जयकांत शर्मा ने अध्ययनरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उपलब्ध चार अवसरों और वोटर हेल्पलाइन ऐप व पोर्टल के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में संविधान में युवाओं के कर्तव्यों और दायित्वों पर जोर दिया गया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। मंच संचालन रामधन मीणा और सुरभि सेन ने किया। कविता पाठ और संविधान शपथ कार्यक्रम में महिका पारिक समेत कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश, तहसील कार्यालय के सहायक प्रोग्रामर रमेश माली, राजस्व लेखाकार दिग्विजय सिंह, और सहायक प्राधिकारी अरविंद हरसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।




Post a Comment