Header Ads

test

नशे के लिए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 10 वाहन बरामद किए

केकड़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार हुए हैं और उनके कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। ये सभी वारदातें नशे की लत पूरी करने के लिए की गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया। 


13 नवंबर 2024 को केकड़ी निवासी अनिल सागर ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल पटेल मैदान के बाहर से चोरी हो गई थी। जांच के दौरान, पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और साइबर सेल की सहायता से संदिग्धों को ट्रैक किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर तीन संदिग्ध अभियुक्तों—शुभम उर्फ सैंटी तेली, प्रवीण मेघवंशी और मनोहर सैनी—को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलों का खुलासा किया। आरोपियों ने केकड़ी, शाहपुरा, भीलवाड़ा, देवली, और बूंदी जैसे कई इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।


तरीका-ए-वारदात- अभियुक्त मास्टर चाबी का उपयोग कर सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलें चुराते थे। मुख्य आरोपी शुभम उर्फ सैंटी पर पहले भी 6 मामले दर्ज पाए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी- 1. शुभम उर्फ सैंटी 26 वर्ष, निवासी तेली मोहल्ला, देवली, जिला टोंक।

2. प्रवीण मेघवंशी 29 वर्ष, निवासी बासनी, थाना हिण्डोली, जिला बूंदी।

3. मनोहर सैनी 20 वर्ष, निवासी गांव टरडक्या, थाना हिण्डोली, जिला बूंदी।

अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिले निम्न प्रकार से है ।

पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में गठित टीम ने कुशल रणनीति और तकनीकी विश्लेषण से मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे चोरी के वाहन न खरीदें और यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा वाहन बेचने का प्रयास हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता और टीम के सदस्यों महेशचंद, राकेश कुमार, पंकज कुमार, रामराज, गजराज, शिवजीराम, और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।




No comments