Header Ads

test

केकड़ी में रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन, 06 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर

केकड़ी- यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी केकड़ी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में 06 दिसंबर 2024 को होने वाले रक्तदान शिविर के प्रचार प्रसार हेतु एवं जन सामान्य में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथिक केकड़ी के द्वारा एक विशाल रक्तदान जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों तथा बीएचएमएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। 


रक्तदान शिविर के मीडिया एवं जनसंपर्क समिति के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. संगीता जैन, (सह-आचार्य, एनाटॉमी विभाग) ने बताया कि रक्तदान जन जागरूकता रैली यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ होम्योपैथी, पुराना सीएचसी भवन अजमेरी गेट केकड़ी से प्रारंभ होकर घंटाघर, एचडीएफसी बैंक, जूनिया गेट, जयपुर रोड़, देवगांव गेट से पुनः घंटाघर होते हुए खिड़की गेट से मुख्य बस स्टैंड होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पुनः महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह, भारत विकास परिषद केकड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री एवं एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ झंवर ने 06 दिसंबर 2024 को सभी से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने एवं करवाने की अपील की।


 रक्तदान जागरूकता रैली में परिषद के विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए सभी युवाओं को प्रेरित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ-हानियां के बारे में चर्चा कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments