76 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार
केकड़ी। जिला केकड़ी में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 8 महीने से फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्कर रामलाल को थाना सराना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भिनाय पुलिस ने 8 महीने पहले मोची मोड़ नागोला-भिनाय रोड पर नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी के दौरान कार RJ 06-CF-8269 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक कार को तेज गति से भगाकर भागने लगा। कुछ दूर जाकर कार निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें से 76.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। घटना के बाद से ही वाहन स्वामी रामलाल फरार चल रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम ने फरार आरोपी रामलाल 38 वर्ष पुत्र किशन भांबी, निवासी टांटोटी, थाना सराना, जिला केकड़ी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में की गई।
टीम की सराहनीय भूमिका- थाना सराना के थानाधिकारी विजय मीणा और उनकी टीम के सदस्य शिवप्रकाश, सुनील कुमार और संजय ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment