Header Ads

test

दो साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, कई थानों में वांछित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

केकड़ी- हेमराज गुर्जर निवासी केसरपुरा थाना सराना, प्रकरण संख्या 539/2021 धारा 379 आईपीसी के तहत न्यायालय केकड़ी में पेशी से फरार था। केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता ने बताया कि सराना थाना पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी अन्य जिलों जैसे हनुमाननगर (शाहपुरा), भिनाय (केकड़ी) और नसीराबाद सदर (अजमेर) के मामलों में भी वांछित था।


पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देश पर केकड़ी जिले में अपराधियों की धरपकड़ और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण में केकड़ी शहर और सराना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो साल से फरार स्थायी वारंटी हेमराज गुर्जर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में कुसुमलता थानाधिकारी, केकड़ी शहर, विजय कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, सुखलाल और मुकेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

No comments