51वीं मंत्रालयिक खेलकूद प्रतियोगिता
केकड़ी 9 दिसंबर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में 51वी शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिनांक 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित होगी। संयोजक एवं प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने बताया कि शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर एवं संयुक्त निदेशक अजमेर संभाग अजमेर के आदेश अनुसार स्थानीय विद्यालय में 51वीं मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें अजमेर मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर ,टोंक, केकड़ी, ब्यावर ,शाहपुरा ,डीडवाना कुचामन, के मंत्रालयिक कर्मचारी भाग लेंगे।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी एवं वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें बास्केटबाल, वालीबाल, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट बॉल टेनिस, रस्साकसी, लांगोरी, खो-खो, योगा एवं एथलेटिक्स की सभी इवेंट इसमें शामिल है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रत्येक इवेंट इसमें शामिल है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी असद मलिक, विपिन कुमार जैन, नरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा आवास व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है प्रतियोगिता में लगभग 700 कार्मिक भाग लेंगे। साथ ही शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार अग्रवाल, गिरधर सिंह, मानसिंह मीणा, शत्रुंजय पाठक द्वारा मैदान की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

Post a Comment