खनन माफिया पर कसा शिकंजा: पुलिस ने डंपर सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार
केकड़ी जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी भिनाय को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर रात के समय अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डम्परों का पीछा किया। अवैध बजरी से भरे दो डम्परों को रोका गया और थाने लाया गया।
पुलिस ने मौके से दोनों डम्पर चालकों, धनराज गुर्जर (27) निवासी सिंघावल, थाना भिनाय, जिला केकड़ी और गणेश गुर्जर (28) निवासी अक्षयगढ़, थाना शंभुगढ़, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए डम्परों के रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 01-GE-0858 और RJ 01-GD-0858 हैं। अवैध बजरी खनन में शामिल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग सावर को इस घटना की सूचना दी गई है। विभाग द्वारा आगे की जांच की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक केकड़ी वंदिता राणा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन में इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम के सदस्यों जिनमें गिरधारी सिंह, नवल सिंह, महेश, शिवराज और ओम सिंह शामिल थे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




Post a Comment