Header Ads

test

रात्रि गश्त में अवैध खनन का पर्दाफाश: बिना नंबर का डम्पर जब्त, आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी जिले के भिनाय थाना क्षेत्र से जहां पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डम्पर जब्त किया है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत भिनाय पुलिस ने नेशनल हाईवे 48 पर कार्रवाई को अंजाम दिया। गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरे डम्पर का पीछा कर उसे रोक लिया गया। जहाँ पुलिस ने डम्पर जब्त किया।

थाना भिनाय को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे 48 पर रात्रि के अंधेरे में बिना नंबर वाले डम्पर से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी के निर्देश पर रात्रि गश्त अधिकारी गिरधारी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डम्पर का पीछा कर उसे रोक लिया और उसमें लदी बजरी को जब्त कर लिया। डम्पर चालक मुकेश सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम बीर, थाना श्रीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में थानाधिकारी ओमप्रकाश, स.उ.नि. गिरधारी सिंह और शंकरलाल ने सराहनीय भूमिका निभाई।



No comments