Header Ads

test

केकड़ी के बघेरा बाईपास पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत

केकड़ी के बघेरा बाईपास पर मंडा रोड के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक बाइक और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देवपुरा फ़रकिया निवासी रामप्रसाद बागरिया के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जो परिजनों के पहुंचने के बाद ही पूरा किया जाएगा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार को बचाने का मौका नहीं मिल पाया। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। परिवार और इलाके में इस घटना के बाद शोक की लहर है। 

No comments