Header Ads

test

जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने ग्राम खिरिया में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, आमजन की परिवेदनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

केकड़ी , 5 दिसंबर। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने राज्य सरकार के जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत खिरिया में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन के विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया। 


जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त बिजली, पानी, सड़क, आवास, स्वच्छता, पानी लाइन लीकेज, अतिक्रमण, योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के समस्त प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाए। समाधान के लिए आमजन के सुझाव लेकर नियमानुसार कार्य कर प्रकरणों का निस्तारण करें। 


 इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से खेती की वर्तमान स्थिति, विकास कार्यों की प्रगति, सड़क कार्यों में गुणवत्ता सहित विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और सुचारू कराने में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भी बड़ी जिम्मेदारी हैं। उन्होंने रास्तों में लगे पुराने और क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को हटाने, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति समयबद्ध रूप से करने और सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। 


इस अवसर पर तहसीलदार बंटी चौहान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर, एलडीएम राजेश परमार , राजीविका जिला समन्वयक नीतीश सुथार, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

No comments