Header Ads

test

सर्दी-खांसी और रोगों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक औषधियों से आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने आज सेवा प्रकल्प के तहत आम नागरिकों आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया परिषद के वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद पारिक में बताया कि भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा एवं आयुर्वेदिक संस्थान केकड़ी के सहयोग से शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा आम नागरिकों को वितरण किया गया जिससे लगभग 750 लोग लाभान्वित हुए।


परिषद के सदस्य से रामनिवास जैन ने बताया कि केकड़ी के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित राजकीय बालिका विद्यालय के  बाहर काढ़ा वितरण कार्यक्रम आज रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर तक किया गया जिसमें आने जाने वाले आम नागरिकों को औषधि युक्त गर्म काढ़ा पिलाया गया । आयुर्वेदिक संस्थान केकड़ी के डॉक्टर विकास गजराज ओर उनके सहयोगी डॉ गोपाल कुमावत , डॉ देवेंद्र कुमार , वेदा आयुर्वेद के कंपाउंडर अजय वैष्णव एवं सिविल डिफेंस के रामनिवास काहार, लक्ष्मण काहार ने आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने में अपना अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया।  डॉ गजराज ने बताया कि काढ़ा बनाने में मुलेठी, तुलसी,अदरक , लौंग,दालचीनी, वासा , आजवान , मुनक्का ,काली मिर्च ,कंटकारी सहित कई औसधियो का प्रयोग किया जाता है जो शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मदद करता करता ओर सर्दी , खासी, झुकाम और ज्वर जैसी बीमारियों को काम करती है ।


परिषद की मातृशक्ति  महिला मंडल की प्रांतीय कार्यकारणी वरिष्ठ सदस्या आभा बैली ने भामाशाह रूप में आर्थिक सहयोग किया साथ ही शाखा सदस्य विष्णु शर्मा , मुकेश कुमार जैन ,अनिल कुमार मंत्री, अर्जुन मराठा , कैलाश चंद जैन , गोपाल सोनी, महावीर प्रसाद पारीक, यशवंत  बली,  यज्ञनारायण सिंह , रामगोपाल सैनी , शक्तावत , भगवान माहेश्वरी , महेश मंत्री , शिव कुमार बियानी , रामनिवास जैन , नंदलाल गर्ग सहित कई सदस्यों ने काढ़ा वितरण में सहयोग प्रदान किया ।


No comments