Header Ads

test

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 257 रोगियों की जांच, 98 का ऑपरेशन के लिए चयन

सावर में रविवार को लायंस क्लब सावर के तत्वावधान में एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन, कोटा के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वर्गीय निर्मला देवी कोठारी और स्वर्गीय राजेंद्र कुमार कोठारी की पुण्य स्मृति में कोठारी परिवार द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक कोठारी ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने इस कार्य के लिए लायंस क्लब को धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि अविनाश कोठारी ने कहा मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। यह पुण्य का कार्य है, जिसका लाभ हमें मिला है।


शिविर की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राकेश जैन भी मौजूद रहे। प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने शिविर की जानकारी देते हुए कहां की नेत्र ज्योति दिलाना एक यज्ञ करने के बराबर हैं। शिविर में कुल 257 नेत्र रोगियों की जांच की गई। सभी की शुगर और बीपी की भी जांच की गई। इनमें से 98 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी मरीजों को रविवार को ही बस के माध्यम से कोटा ले जाया गया। 9 दिसंबर को कोटा में उनके ऑपरेशन किए जाएंगे।


लायंस क्लब के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कहार ने बताया कि मरीजों को कोटा लाने-ले जाने, आवास, भोजन और चश्मा वितरण की सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क की जाएंगी। शिविर में डॉक्टर आरती और डॉक्टर निखिल सहित अन्य स्टाफ ने मरीजों की जांच की। रोमिता पारीक ने मरीजों को स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी दी। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments