बांग्लादेश में उत्पीड़न के खिलाफ केकड़ी में आक्रोश रैली, जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
केकड़ी, 8 दिसंबर 2024- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में केकड़ी में सकल हिंदू समाज ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इसी के मद्देनज़र, 9 दिसंबर 2024 को केकड़ी में एक हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली का प्रारंभ प्रातः 10:30 बजे पिपलेश्वर महादेव खिड़की गेट पर एकत्रीकरण के साथ होगा। इसके बाद 11:00 बजे बड पिपलेश्वर महादेव से रैली निकाली जाएगी। रैली खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, तीन बत्ती चौराहे होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचेगी। वहां प्रदर्शनकारी अपनी मांगों और पीड़ा को व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के केकड़ी अध्यक्ष, चंद्र प्रकाश विजयवर्गीय ने कहा बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ हैं। यह न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है। इस रैली का उद्देश्य पीड़ित हिंदू समाज के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करना और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करना है। सकल हिंदू समाज ने केकड़ी और आस-पास के सभी हिंदू नागरिकों से रैली में भाग लेने की अपील की है।इस आक्रोश रैली के माध्यम से वे न केवल प्रशासन बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी इस समस्या की ओर आकर्षित करना चाहते हैं। रैली का उद्देश्य भारत सरकार पर दबाव बनाना है ताकि बांग्लादेश सरकार से कड़ी कार्रवाई और अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा सके।

Post a Comment