केकड़ी बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर आहूजा और राठौड़ के बीच सीधा मुकाबला, उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर निर्विरोध चयन
केकडी- जिला बार एसोसिएशन केकडी के वार्षिक चुनावो में नाम वापसी के अन्तिम दिन शनिवार को स्थिति साफ हो गई है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए डॉ.मनोज आहूजा व रामसिंह राठौड के बीच सीधा मुकाबला होगा वहीं उपाध्यक्ष, सामाजिक एवं कल्याण सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के पदो पर अन्य उम्मीदवारो द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद शेष उम्मीदवारो को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी भंवरसिंह राठौड ने बताया कि शनिवार को नामांकन वापसी के अन्तिम दिन उपाध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद पाराशर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया, उपाध्यक्ष पद अन्य दावेदारो ने अपने नाम वापस ले लिए वहीं सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद पर भी सचिन कुमार राव को निर्विरोध निर्वाचित किया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य के चार पदो पर आदिल कुरेशी, नन्दलाल बैरवा, रविन्द्र कुमार मेवाडा व रेहान नकवी का ही नामांकन पत्र प्राप्त होने चार उम्मीदवारो को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी नवल किशोर पारीक ने बताया कि नामांकन वापसी दिन महासचिव पद पर नन्दलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र राजपुरोहित, वित सचिव पद पर कमलेश कुमार शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि महासचिव पद पर विशाल राजपुरोहित, कालूराम गुर्जर व मुकेश शर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा वहीं कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार शर्मा व धर्मेन्द्र सिंह राठौड के बीच सीधा मुकाबला होगा तथा वित सचिव पद रामेश्वर कुमावत व दुर्गालाल वर्मा के बीच चुनाव होगा जबकि पुस्तकालध्यक्ष पद पर अतुल दाधीच व इमदाद अली के बीच मुकाबला होगा। नामांकन वापसी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारो की अन्तिम सूची का प्रकाशन किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी लैंसी झंवर ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर शिवप्रसाद पाराशर, सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद सचिन कुमार राव व कार्यकारिणी सदस्य के लिए आदिल कुरेशी, नन्दलाल बैरवा, रविन्द्र कुमार मेवाडा व रेहान नकवी के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बार सदस्यो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी।
बार अध्यक्ष पद पर आहूजा व राठौड में होगा सीधा मुकाबला
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर इस बार डॉ.मनोज आहूजा व रामसिंह राठौड के बीच सीधा मुकाबला होगा। अध्यक्ष पद के दोनो उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए लगातार मतदाताओ से सम्पर्क करने में जुटे हुए है तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है कि सहायक निर्वाचन अधिकारी नवलकिशोर पारीक ने बताया कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदो के लिए 13 दिसम्बर को प्रातः9.30 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी तथा परिणामो की घोषणा की जायेगी। इस बार एसोसिएशन के चुनाव में 189 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।








Post a Comment