भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मनाया डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस
केकड़ी। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष देवराज बैरवा ने डॉ. अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब ने हमें एकजुट रहने और समानता का संदेश दिया। उन्होंने अंबेडकर जी के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि "हम आदि से अंत तक भारतीय हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने "बाबा साहेब अमर रहे" के नारे लगाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवराज बैरवा के साथ रामसहाय बैरवा, राजू बिलाड़ा, सुरेश बिलिया, शंकर बैरवा, धनराज बैरवा, जितेंद्र बोयत, रामदयाल, धर्मराज, मुकेश, परमेश्वर वर्मा, हनुमान और उमेश समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन बाबा साहेब के विचारों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास था, जिससे समाज में समानता और न्याय की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।


Post a Comment