गोवर्धनपुरा में बूथ अध्यक्ष चुनाव संपन्न, राधेश्याम कुमावत बने अध्यक्ष
सरवाड़/केकड़ी: (रिपोर्ट शिवशंकर वैष्णव) सरवाड़ उपखंड के गोवर्धनपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ अध्यक्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ। इस बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार और सरवाड़ बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी के निर्देशन में किया गया। बैठक में चुनाव प्रभारी नारायण सिंह राठौड़, हिंगोनिया शिवशंकर वैष्णव ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से राधेश्याम कुमावत को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।
बैठक में भाजपा के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें श्रीपाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर, पूर्व बूथ अध्यक्ष नोरत कुमावत, धन्नालाल माली, पप्पू कुमावत, माधु कुमावत, माधु गुर्जर, हनुमान आराधना, कृष्णा गुर्जर, सांवरलाल माली, जीवराज गुर्जर, कालूराम जांगिड़, रामकरण गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, मंगल कुमावत और मनीष जांगिड़ शामिल थे। बैठक के दौरान बूथ को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की गई। नए अध्यक्ष राधेश्याम कुमावत ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस चुनाव से कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिला।

Post a Comment