Header Ads

test

एनडीपीएस एक्ट में फरार टॉप टेन आरोपी गिरफ्तार: एक साल से वांछित मादक पदार्थ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

केकड़ी: पुलिस थाना भिनाय ने एक वर्ष से फरार चल रहे टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 22 सितंबर 2023 को पुलिस थाना सराना ने मुखबिर की सूचना पर आई 10 कार नं. एमपी 14-सीसी-8701 से 2.790 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इस मामले में बुद्धिप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया गया लेकिन वाहन स्वामी हरिशंकर गायरी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया था।


घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी हरिशंकर को टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल किया गया और उसकी तलाश में विशेष प्रयास किए गए। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुलिस टीम का हौसला बढ़ाते हुए जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उससे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।

आरोपी का विवरण, नाम: हरिशंकर गायरी, पिता का नाम: भागचंद गायरी, आयु: 31 वर्ष,पता: वार्ड नंबर 07, ग्राम प्रेमपुरिया, थाना गांधीसागर, जिला मंदसौर, मध्य प्रदेश


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत की गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामचंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, एवं हर्षित शर्मा, वृत्ताधिकारी, केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी ओमप्रकाश, मनमोहन, अजय कुमार, अर्जुनलाल, और ओमसिंह ने सराहनीय योगदान दिया। 

No comments