Header Ads

test

डकैती पर शिकंजा: डीजे मशीन चोरी का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

केकड़ी, 6 दिसंबर-पुलिस थाना भिनाय ने रात्रि के समय डीजे पिकअप में 6 मशीनें और 1 मिक्सर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।परिवादी सुमन देवी पत्नी शिवराम बागरिया निवासी देवलिया कला ने रिपोर्ट दी कि वह कुछ दिनों से गुड़गांव में अपनी माता के पास गई हुई थी। इस दौरान 23 नवंबर 2024 को रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनकी डीजे पिकअप का गेट तोड़कर उसमें रखी 6 डीजे संचालन मशीनें और 1 मिक्सर मशीन चुरा ली। इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


पुलिस ने सूचना एकत्रित करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध मनीष माली और दिनेश बाबर को डिटेन किया गया। गहन पूछताछ के बाद दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 

1. मनीष माली (23 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय पप्पू माली, निवासी देवलिया कला।

2. दिनेश बाबर (23 वर्ष), पुत्र जितेंद्र बाबर, निवासी देवलिया कला।


पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देश पर जिले में चोरी और नकबजनी के मामलों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में, भिनाय थाना अधिकारी औमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सफलता में थानाधिकारी औमप्रकाश, नंदलाल, भागचंद, और अरुण की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments