Header Ads

test

76 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लायर नेमीचंद गुर्जर सलाखों के पीछे

केकड़ी। पुलिस थाना सराना ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना भिनाय की टीम ने नागोला-भिनाय रोड पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध कार आरजे 06-सीएफ-8269 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन जल्द ही निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जांच करने पर कार से 76.300 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया।


मामले में वाहन चालक रामलाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मादक पदार्थ का सप्लायर नेमीचंद गुर्जर को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर नेमीचंद को गणेशपुरा, जिला शाहपुरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अभी गहन पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण, नाम: नेमीचंद गुर्जर पिता का नाम: रामलाल गुर्जर, उम्र: 42 वर्ष, निवासी: गणेशपुरा, थाना फुलियांकला, जिला शाहपुरा

पुलिस अधीक्षक केकड़ी के निर्देशानुसार जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय मीणा और उनकी टीम के सदस्यों शिवप्रकाश, सुनील कुमार, संजय और प्रदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments