केकड़ी में रोमांचक हॉकी मुकाबले: 10वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता का दूसरा दिन शानदार प्रदर्शन के नाम
केकड़ी- मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान में आयोजित 10 वी अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि प्रातः काल राजस्थान पुलिस वर्सेस पठानकोट पंजाब के मध्य मुकाबला खेला गया जिसमें 2-0 से राजस्थान पुलिस विजेता रही, दिल्ली फाइटर वर्सेस सवाईपुर हॉकी में 3-0 से दिल्ली फाइटर विजेता रही, हॉकी कोटा वर्सेस जबलपुर में 1-0 से जबलपुर विजेता रही, सोनभद्र वर्सेस भीलवाड़ा में सोनभद्र 4-0 से विजेता रही।
इसके बाद प्री क्वार्टर मुकाबले हुए जिसमें रोहतक वर्सेस उज्जैन में शूटआउट से 4-2 से रोहतक विजेता रही, दूसरा प्री क्वार्टर मुकाबला शाहपुरा वर्सेस MDC केकड़ी रेड के मध्य खेला गया इस शानदार मुकाबले में MDC केकड़ी रेड ने शाहपुरा को 1-0 से हराया, तीसरा प्री क्वार्टर मुकाबला मंदसौर वर्सेस पंचवीर हॉकी बापोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें 4-1से पंचवीर बापोड़ा विजेता रही, क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैचो में अतिथि समाजसेवी बंटी बना (सावर) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (केकड़ी) गोविंद नारायण शर्मा रहे।
क्लब के समस्त सदस्य अरविंद अग्रवाल, सत्यनारायण सेन, सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, महेंद्र पाल सिंह, रतन डांगी, हेमराज मेघवंशी, हरिनारायण बिदा, नीरज गदिया, विनय भाटी, सुधीर सेन, महावीर साहू, दिनेश चौहान, नरेंद्र भाटी, गोपाल सागर, सोम प्रकाश जैतवाल , पिंटू साहु, कालू खटीक, ताराचंद जांगिड़, दिनेश चौधरी, सावर लाल जाट, महेंद्र चौधरी, नितेश जैतवाल, देवन गुर्जर, हनुमान टेलर, मो. रफीक, अतुल चोटिया, कालू खाती, रामप्रसाद तेली, वसीम अकरम, अनिल सागर लगातार व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।
Post a Comment