केकड़ी नाइलिट सेन्टर को मिली डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता
केकड़ी- इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केकड़ी में संचालित किए जा रहे केंद्र सरकार के नाइलिट संस्थान यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को अब डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है। कोहड़ा स्थित नाइलिट सेन्टर पर आज इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने शिरकत की। इसके साथ ही संस्थान के कई उच्चाधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
बता दें कि देशभर के 55 सेंटरों में से 11 सेंटरों को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है, जिनमें से एक केकड़ी सेंटर को भी शामिल किया गया है। केकड़ी स्थित नाइलिट सेंटर को यह डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता यूजीसी एक्ट के सेक्शन तीन के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद सत्र 2024-25 से यहां एमटेक, बी-टेक और डिप्लोमा कोर्स सहित कई नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिससे केकड़ी क्षेत्र के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
दरअसल, डीम्ड यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के अधीन होती है तथा यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय की देखरेख में संचालित होती है। डीम्ड विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम, प्रवेश और शुल्क तय करने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन इसे कोर्स के अनुसार संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी लेनी होती है।नाइलिट संस्थान के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य आईटी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। गत वर्ष बीटेक कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी (आईओटी, साइबर सुरक्षा सहित ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी) एवं इस वर्ष बीटेक कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी (आईओटी, साइबर सुरक्षा सहित ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी) कोर्स की शुरुआत की गई है।
Post a Comment