Header Ads

test

आचार्य परिवार ने अनूठे अंदाज में मनाया पोते-पोती का जन्मदिन, जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने की पहल

1 जनवरी 2025 को केकड़ी के आचार्य परिवार ने अपने पोते निखिल आचार्य और पोती पल्लवी के जन्मदिन को अनूठे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। समाजसेवक प्रबोधक धर्मचंद आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने केकड़ी क्षेत्र के कादेड़ा रोड स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। यहां उन्होंने जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कंबल वितरित किए और उन्हें अमरूद खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।इस पुनीत कार्य में परिवार की मुखिया शांति देवी, अंजू, सीमा,  ज्योति और ओमप्रकाश आचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आचार्य परिवार ने इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को भी सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए।


धर्मचंद आचार्य और उनका परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है। वे केकड़ी सहित शाहपुरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जयपुर और अन्य जिलों में नियमित रूप से जरूरतमंदों की सहायता के लिए अभियान चलाते हैं। सर्दियों में कंबल, स्वेटर, मोजे और गर्मियों में चप्पल, जूते, और बच्चों के लिए स्टेशनरी उपलब्ध कराने का उनका कार्य क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है। इस तरह, आचार्य परिवार न केवल समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है बल्कि अपने कार्यों से केकड़ी जिले का नाम भी रोशन कर रहा है।



No comments