Header Ads

test

गांव बघेरा में अवैध गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार: केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 638 ग्राम गांजा बरामद

केकड़ी, 3 जनवरी- राजस्थान पुलिस के मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना केकड़ी शहर ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 638 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी शहर ने विशेष अभियान के तहत गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। सूचना मिली कि गांव बघेरा में पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर घबराने लगा। तलाशी में उसके कब्जे से 638 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: रामावतार पुत्र रामबक्स तेली, उम्र: 43 वर्ष, पता: आयुर्वेद अस्पताल के सामने, बघेरा, पुलिस थाना केकड़ी शहर। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में तेजमल, पंकज, रामराज, परमवीरसिंह, पुखराज और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में हुई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पहले ही दिए गए थे।


No comments