शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर 77 लाख की ठगी, 5 आरोपी हिरासत में
रायपुर: रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 77 लाख रुपये की ठगी की गई।
केकड़ी (सरसड़ी) के सुरेश गूजर सहित अन्य 4 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में केकड़ी (सरसड़ी) निवासी सुरेश गूजर (34 वर्ष) के साथ चार अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने साइबर अपराध के इस मामले में विस्तृत जांच के बाद इन आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया।
कैसे होती थी ठगी
आरोपी पीड़ितों को शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए उकसाते थे। भरोसा जीतने के लिए वे फर्जी दस्तावेज और शेयर बाजार से संबंधित नकली आंकड़े प्रस्तुत करते थे। पीड़ितों से रकम लेने के बाद आरोपी गायब हो जाते थे।
जांच और कार्रवाई
शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर थाना रायपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी साक्ष्य जुटाए। आरोपियों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के आधार पर उनकी पहचान की गई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया।
चेतावनी और अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शेयर बाजार में निवेश करते समय सतर्क रहें और केवल प्रमाणित संस्थाओं से ही लेन-देन करें। अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में न आएं और संदेह होने पर तुरंत साइबर पुलिस से संपर्क करें।


Post a Comment