Header Ads

test

मकर संक्रांति महापर्व पर गोपुष्टि महायज्ञ के लिए ध्वजारोहण संपन्न

केकड़ी, दिनांक 14 जनवरी- आज श्री राम धाम संत सेवा आश्रम नंदी गौशाला चौसला कॉलोनी, मेवदा कला की पावन भूमि पर मकर संक्रांति महापर्व के उपलक्ष्य में गोपुष्टि महायज्ञ के आयोजन के निमित्त ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह महायज्ञ 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक नव कुंडीय आयोजन के रूप में किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा व पंचायत समिति विकास अधिकारी दिशी शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर महंत लक्ष्मण दास, मोनी बाबा नागपुर, रामेश्वर दास (दादू आश्रम मेवदा कला), बालक दास (मेहरू कला), घनश्याम दास (मेहरू कला), हनुमान दास (टोंक), राजू दास और हीरा नाथ (कालाभाटा) सहित कई संतों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। ध्वजारोहण से पूर्व गौ माता पूजन और भूमि पूजन का आयोजन किया गया। यह कार्य आश्रम महंत रघुवीर दास, राघव दास, समिति अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष उदयलाल सैनी और पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।




कार्यक्रम को हर्षित शर्मा, दिशी शर्मा, डॉक्टर मनोज अहूजा और नरेश योगी (पूर्व खंड प्रचारक केकड़ी) ने संबोधित किया। सभी ने गौ सेवा के महत्व पर बल दिया और इसके लिए समाज से सहयोग की अपील की।


समिति के सदस्य शिवराज शर्मा, रामनारायण गोगावत, सत्यनारायण गुर्जर, शयोजी राम जाखड़, गिरिराज चावला, दशरथ सिखवाल, ओमप्रकाश सिखवाल, लादू गुर्जर, दिलसुख गुर्जर, राजू शर्मा, कैलाश शर्मा, अंबालाल मीणा, राहुल सुईवाल, राकेश पारीक, बछराज कुमावत, पप्पू हलवाई, घीसाराम धोलाया, बालमुकुंद वैष्णव, राकेश चौधरी (पत्रकार) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में मेवदा कला, चौसला कॉलोनी, खेड़ा, देवलिया, सूरीमाता, गंगा निवास, रूप निवास, मानखंड, हिसामपुर, नयागांव, कुमावतों के क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव (कादेड़ा) द्वारा किया गया।



No comments