Header Ads

test

केकड़ी पुलिस का बड़ा एक्शन: 16 गौवंश बछड़े मुक्त, आरोपी हिरासत में

केकड़ी शहर पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आयशर गाड़ी नं. एमपी 13 जेड एफ 4743 को जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गाड़ी में निर्दयता से ठूंसे गए 16 गौवंशीय बछड़ों को मुक्त कराकर स्थानीय गौशाला में सुपुर्द किया गया।


पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों और तस्करों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिस पर सोराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में गश्त के दौरान बघेरा चौराहे के पास एक आयशर गाड़ी पकड़ी गई। गाड़ी के चालक अयूब खाँ (निवासी मल्लारगढ़, मध्यप्रदेश) के पास गौवंश परिवहन के लिए वैध लाइसेंस नहीं था।


आरोपी पर राजस्थान गौवंशीय पशु अधिनियम 1995 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया। मामले में एफआईआर संख्या 08/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपी का विवरण-नाम: अयूब खाँ, उम्र: 30 वर्ष, निवासी: मल्लारगढ़, जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता, सउनि राकेश कुमार, हेडकांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल दीनदयाल और शुभकरण ने सराहनीय योगदान दिया।



No comments