Header Ads

test

अनवरत जारी रहेगा अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन, जल्द होगी रीट याचिका प्रस्तुत

केकडी- बार एसोसिएशन केकडी की साधारण सभा की बैठक सोमवार को बार कार्यालय में अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जिला अभियान को लेकर आगे रणनीति बनाई गई। बैठक में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिए जा रहे सांकेतिक धरने को अनवरत जारी रखने का फैसला लिया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष आहूजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केकडी से जिले का दर्जा छिनने से ना केवल अधिवक्ता बल्कि केकडी क्षेत्र के हर व्यक्ति को नुकसान है। उन्होंने कहा कि जिला समाप्त होने से अब आमजन की मुश्किले बढ गयी है, अजमेर जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी के कारण आमजन का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो रहे है जबकि केकडी जिला बनने के बाद केकडी में ही आमजन के प्रशासकीय काम सुलभ और त्वरित होने लगे थे साथ ही क्षेत्र में तेजी विकास होने लगा था लेकिन अब विकास भी थमने लगा है तथा आमजन की परेशानियां भी बढ गयी है।


उन्होंने कहा कि जिला बचाओ आन्दोलन से अगर सरकार झुकती है तथा केकडी को फिर जिले का दर्जा मिलता है तो इससे हर वर्ग हर व्यक्ति का भला होगा लेकिन केकडी की जनता इसे समझ नहीं रही है और अधिवक्ताओ के आन्दोलन से दूरी बना रखी है जो दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अधिवक्ताओ के आन्दोलन को समर्थन दे ताकि सरकार के समक्ष मुखर होकर अपनी मांग रखी जा सके। इस मौके पर केकडी को फिर जिले का दर्जा दिलाने के लिए हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत करने को लेकर भी चर्चा की तथा बार अध्यक्ष आहूजा ने बताया कि रिट याचिका प्रस्तुत करने के लिए सभी दस्तावेजी कार्यवाही पूरी कर ली गयी है तथा जल्द ही हाईकोर्ट में रिट याचिका प्रस्तुत की जायेगी।


आहूजा ने बताया कि जब तक केकडी का सम्मान फिर सरकार नहीं लौटाती तब तक अधिवक्ता डटे रहेंगे तथा अपना पूरा प्रयास करेंगे कि सरकार फिर केकडी को जिले का दर्जा दे साथ ही उन्होंने बताया कि जिला बचाओ अभियान के तहत सांकेतिक धरना अनवरत जारी रहेगा तथा धरना प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 तक कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ द्वारा दिया जायेगा। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, एसएन हावा, हेमन्त जैन, सलीम गौरी, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, प्रहलाद चौधरी, हेमराज कानावत, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, परवेज नकवी, नवलकिशोर पारीक, अर्जुन सिंह शक्तावत, परवेज नकवी, मुरलीधर शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, अशोक पालीवाल, मुकेश गुर्जर, केदार चौधरी, लक्ष्मीचन्द मीणा, दशरथ सिंह कान्दलोत, शैलेन्द्र सिंह देवडा, समकित जैन आदि मौजूद थे।


No comments