Header Ads

test

राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

केकड़ी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 12 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मोनू शर्मा, प्राचार्य केशव विद्यापीठ कॉलेज ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फिटर, विद्युतकार, वायरमैन, वैल्डर, आर.एंड ए.सी. और कोपा व्यवसाय के वर्किंग मॉडल, जॉब्स और चार्ट्स का प्रदर्शन किया गया है।


अवलोकन के लिए 15 से 18 जनवरी के बीच प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विद्यालयों के शिक्षक-छात्र एवं आमजन आमंत्रित हैं। प्रदर्शनी के दौरान छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में तकनीकी कौशल विकसित करना और उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में प्रेरित करना है। 





No comments