Header Ads

test

जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी द्वारा स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

केकड़ी- जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी द्वारा स्नेह मिलन एवं अभिनंदन समारोह पारसनाथ धर्मशाला में आयोजित किया गया।जैन अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन ने बताया कि  स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर जैन समाज के  रितेश जैन को भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर समाज की ओर से अभिनंदन किया गया, तथा केकडी के  विधायक शत्रुघ्न गौतम का समाज व युवा परिषद की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।


 इसी क्रम में जैन अग्रवाल युवा परिषद के सदस्य  ज्ञानचंद जैन , जैन ज्वेलर्स  को श्री नेमीनाथ मंदिर बोहरा कॉलोनी के अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर उनका भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस बैठक में समाज हित में  विभिन्न कुरीतियों को त्यागने, साथ ही गौ सेवा, चिकित्सा सेवा आदि कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय किया गया। संचालन महामंत्री विनोद कुमार जैन ने किया।



No comments