Header Ads

test

स्वामित्व योजना: भूमि विवादों के स्थायी समाधान की ओर बड़ा कदम

सावर। स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा प्रॉपर्टी पार्सल वितरण का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पंचायत समिति सावर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह, और अध्यक्षता विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने की।


20 लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रॉपर्टी कार्ड

योजना के प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बैरवा ने जानकारी दी कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस समारोह में 20 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है, जो भूमि विवादों के स्थायी समाधान और वंचित परिवारों को उनका अधिकार देने में सहायक है।


मुख्य अतिथि रायचंद बागड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण परिवारों को उनकी संपत्ति का अधिकार मिलेगा और विवादों का समाधान आसान होगा। पंचायत समिति सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह और विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

लाभार्थियों को दी गई जानकारी

योजना प्रभारी देवकरण बैरवा ने लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड के लाभ और इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इसे ग्रामीण विकास और पारिवारिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाढ़ का झोपड़ा के सरपंच प्रतिनिधि गणेश लाल मीणा, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच, कनिष्ठ सहायक दुर्गेश खटीक सहित दर्जनों लाभार्थी और अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments