Header Ads

test

धरने पर वकील: केकड़ी को जिला दर्जा दिलाने की मांग पर अड़े, हाईकोर्ट याचिका की तैयारी और ब्लैक डे की घोषणा

केकडी को जिले का दर्जा वापस दिलवाने की मांग को लेकर 2 जनवरी से जारी वकीलो के आंदोलन के तहत शनिवार को भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर बार सदस्यों को अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी सीताराम कुमावत आशुतोष शर्मा हेमंत जैन आदि ने संबोधित करते हुए*आंदोलन को और गति देने पर जोर दिया। इसके साथ ही 28 जनवरी को ब्लैक डे पर मनाए जाने का भी सभी सदस्यों द्वारा पुरजोर तरीके से समर्थन किया गया। जिससे राज्य सरकार तक केकडी के वकीलो की आवाज पंहुच सके और सरकार अपने निर्णय पर चिंतन करने को बाध्य हो सके। इस बारे में विस्तृत विचार विमर्श सोमवार 20 जनवरी को करके योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।


अधिवक्ता हेमंत जैन ने अपने संबोधन में हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने हेतु अब तक कि तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वांछित दस्तावेजों की प्रतियां एकत्रित करने की कार्यवाही जारी है। उपखंड अधिकारी केकडी द्वारा राज्य सरकार को केकडी को जिला बनाने हेतु प्रेषित रिपोर्ट की प्रति भी याचिका के लिए जरूरी है उसको भी हमे प्राप्त करना है अधिवक्ता सीताराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आंदोलन को और गति दी जावे और ब्लैक डे आयोजन में स्टूडेंट्स एवम विभिन्न संगठनों की भागीदारी के प्रयास करने चाहिए।अधिवक्ता आशुतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की आंदोलन के साथ साथ हमे आर ए ए बेंच पोक्षो प्रकरणो एवं की सुनवाई के अधिकार केकडी न्यायालयों को देने बाबत भी जिला न्यायाधीश को ज्ञापन आदि देकर कार्यवाही जारी रखनी चाहिए।इसका उपस्थित सभी बार सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया।


अधिवक्ता दसरथ सिंह ने आंदोलन रूपी चिंगारी को शोला बनाने की बात कही जिसका भी उपस्थित बार सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया। अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी चेतन धाबाई रवि पंवार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। धरना स्थल पर महासचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, चेतन धाबाई, राममवतार मीणा, हेमंत जै, सीताराम कुमावत, अनिल शर्मा, सानिया सेन, अनुराग पांडे, लक्ष्मी चंद मीणा, परवेज नकवी, मुकेश गुज़र, इमदाद अली, रवि पंवार, रोडुमल सोलंकी, विशाल राजपुरोहित, पवन कुमार राठी, दशरथ सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद थे।


No comments