विद्यार्थियों के अनुशासन और उमंग ने सुभाष चंद्र बोस जयंती को बनाया खास
केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को नगर में विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि पथ संचलन को सुबह 11:15 बजे नगर पालिका कार्यालय से मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), बिरदी चंद वैष्णव (अध्यक्ष, प्रबंध समिति), और यशवंत बेली (सदस्य, विद्या भारती संस्थान, अजमेर) ने ओम पताका दिखाकर रवाना किया।
यह संचलन नगर पालिका कार्यालय से शुरू होकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, पुराने अस्पताल वाली गली, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, जूनिया गेट, पुरानी चूंगी चौकी, जयपुर रोड चौराहा और सापुंदा रोड चौराहा होते हुए पटेल आदर्श प्राथमिक विद्यालय में समाप्त हुआ। इस दौरान विभिन्न संगठनों और नगरवासियों ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और विद्यार्थियों के जोश और अनुशासन की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यह पथ संचलन नगरवासियों को भाईचारा, एकता और देश सेवा का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्रभक्ति व समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।उन्होंने यह भी कहा, "विद्यार्थियों ने अनुशासन, धैर्य और जोश का परिचय दिया है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।"
समापन समारोह में बिरदी चंद वैष्णव, कृष्ण गोपाल पांडे, महावीर शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता जोशी और अन्य आचार्य-दीदी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बजरंग लाल धाकड़ ने किया और अंत में बिरदी चंद वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन से नगर में उत्साह का माहौल रहा। यह पथ संचलन न केवल विद्यार्थियों के जोश और राष्ट्रभक्ति को उजागर करता है, बल्कि समाज में एकता और सामूहिकता का संदेश भी देता है।







Post a Comment