बार एसोसिएशन केकड़ी ने किया सीजेएम प्रकाश मीणा का अभिनंदन
केकड़ी- बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा मंगलवार को अजमेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नव पदस्थापित प्रकाश मीणा के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया।इस अवसर पर एडीजे 2 प्रवीण कुमार वर्मा,एडीजे 1 जयमाला पानीगर, एसीजेएम 2 हिरल मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता भी मौजूद रहे जिनका भी बार के अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर अभिनन्दन किया।अभिनन्दन समारोह में अध्यक्ष मनोज आहूजा,उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर, सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़,रामेश्वर कुमावत,इमदाद अली,सचिन राव, आदिल कुरैशी सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा,हेमंत जैन,भूपेंद्र सिंह राठौड़,लोकेश शर्मा राम अवतार मीणा सहित अधिवक्ता साथियों ने माल्यार्पण करते हुए साफा बंधवाया।
वहीं इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज आहूजा ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा का बार के साथ मधुर व्यवहार रहता है और आज उनके पधारने पर बार के साथियों ने उनका अभिनन्दन करने व मार्गदर्शन देने हेतु निवेदन किया जिस पर उन्होंने बार संघ के आग्रह को स्वीकार किया।इस मौक़े पर बार के पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि बार एवं बैंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों की केकड़ी बार एक मिसाल है।उन्होंने कहा कि जब भी कोई न्यायाधीश यहाँ पधारते हैं या नव पदस्थापित होते हैं तो बार संघ द्वारा उनका अभिनन्दन किया जाता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गोरी ने शैरो शायरी के माध्यम से मीणा का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मीणा के पधारने पर उनके स्वागत से बार के सदस्यों को काफी खुशी है।वहीं न्यायाधीश प्रकाश मीणा ने कहा कि केकड़ी बार के बारे में उन्होंने अपने साथी अधिकारीयों के मुंह से काफ़ी तारीफ सुनी है और आज आकर उन्होंने महसूस किया है कि बार कि कार्यशैली काफ़ी सराहनीय है उन्होंने कहा कि बार और बैंच सिक्के के दो पहलु हैं जिनके साथ, सहयोग व सांमजस्य से ही न्यायिक कार्य सुगमता पूर्वक निपटाया जा सकता है जो जरुरी भी है।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मगन लाल लोधा, हेमंत जैन, भूपेंद्र सिंह राठौड़, सांवरलाल चौधरी, लेसी झवर, भारती पोपटानी, सानिया सेन, विशाल राजपुरोहित, दशरथ सिंह कांदलोत, राकेश गुर्जर, बुद्धिप्रकाश चौधरी, इमरान अली, रवि शर्मा, भावेश जैन आदि मौजूद थे।



Post a Comment