Header Ads

test

राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने दिया जिला बचाओ अभियान को अपना समर्थन

केकडी बार एसोसिएशन द्वारा केकडी को फिर से जिला का दर्जा देने की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में दिया जा रहा धरना मंगलवार को भी अनरवत जारी रहा। इस मौके पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने कहा कि समय रहते सरकार को अब जाग जाना चाहिए तथा केकडी जिले को हटाने का जो फैसला लिया है उसे बदलकर फिर केकडी का मान सम्मान लौटा देना चाहिए क्योंकि अब केकडी में आन्दोलन की चिंगारी पनपी है वो शोला बन रही है जिससे सरकार को इसके दुर्गामी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता का हित देखकर फिर केकडी को जिला दर्जा दे देना चाहिए ताकि जनता की परेशानियां दूर हो सके।


इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल सलीम गौरी ने उच्चे महलो में रहने वाले जाने क्यो केकडी वालो से जलते है, उंचे महलो वाले भी इन सडको पर ही तो चलते है अपनी स्वरचित कविता पेश कर उपस्थित अधिवक्ताओ में जोश का संचार कर दिया है। उन्होंने इस मौके पर अपनी स्वरचित कविताएं व गजले पेश कर आन्दोलन को नया मुकाम दिया तथा अधिवक्ताओ में संदेश दिया कि जब तक सरकार अपना रवैया नहीं बदलती तथा केकडी का मान और सम्मान नहीं लौटाती है तब यू ही अधिवक्ता टेंट तले सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए डटे रहे। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हेमन्त जैन, रामावतार मीणा, परवेज नकवी, आशुतोष शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए जिला हटने से आमजन हो रहे नुकसान की जानकारी दी तथा कहा कि अधिवक्ताओ का कर्त्तव्य है कि वे आमजन के खिलाफ के खिलाफ और रही परेशानियों का खत्म करने के लिए सरकार के खिलाफ खडे रहे इसी कर्त्तव्य को आज अधिवक्ता बखबूबी रूप से निभा रहे है।


 कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवन भाटी, नरेन्द्र लोधा, रामावतार मीणा, दिनेश पारीक, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, सचिन राव, दशरथ सिंह कान्दलोत, फरीद मोहम्मद, मुकेश धवलपुरिया, शिवप्रकाश चौधरी, शैलेन्द्र सिंह देवडा, सुनील जैन, विशाल राजपुरोहित, सलमान खान, लोकेश शर्मा दिनेश पारीक, अभिनव अग्रवाल, राकेश गुर्जर, रमाकान्त दाधीच, आशा पाराशर, केसरलाल चौधरी, योगेश आचार्य, शिवराज कुमावत, हरिराम चौधरी, रवि शर्मा, रोडूमल सोलंकी, पवन राठी आदि मौजूद थे।


राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने दिया अभियान समर्थन-

धरना प्रदर्शन के दौरान राजस्स्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन देकर सरकार से केकडी को फिर जिले का दर्जा देने की मांग की। इस मौके पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड ने धरना स्थल पर पहुंचकर बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जिला बचाओ अभियान को संघ की ओर से समर्थन दिया तथा कहा कि सरकार ने अनुकुल परिस्थितियो के बावजूद भी केकडी से जिले का दर्जा छीना है जो गलत फैसला है सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार करते हुए केकडी को फिर से जिले का दर्जा देना चाहिए। इस मौके पर जिला बचाओ अभियान को समर्थन देने पर बार सदस्यो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड का मार्ल्यापण कर स्वागत किया तथा जिला बचाने के लिए दिए गए समर्थन पर आभार जताया।


No comments