Header Ads

test

सर्दी, संघर्ष और सहयोग: केकड़ी का हक लौटाने के लिए अधिवक्ताओं का अनवरत आंदोलन, अब मुवक्किलों और संस्थाओं को भी जोड़ने की रणनीति

केकडी- जिला बचाओ अभियान के तहत बार एसोसिएशन द्वारा कोर्ट परिसर में दिया जा रहा धरना बुधवार को ठण्ड और ठिठुरन के बीच भी जारी रहा, धरने के दौरान आई बारिश के बावजूद धरने पर डटे नजर आए तथा गीत शायरियां गाकर एक दूसरे का हौंसला अफजाई किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष शर्मा ने कहा कि सरकार ने एक झटके में केकडी से जिले का दर्जा छीनकर केकडीवासियो अनाथ की भांति छोड दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महज राजनैतिक स्टंट दिखान के चक्कर में जिला खत्म किया है इससे सरकार पर ना तो कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड रहा था और ही किसी प्रकार की प्रशासनिक दिक्कत आ रही थी बावजूद भी सरकार ने बिना सोचे विचार जो कदम उठाया है उसका खामियाजा अब केकडी की जनता को भुगतना पड रहा है। उन्होंने कहा कि केकडी की जनता ने भाजपा वोट दिया फिर भाजपा सरकार ने केकडी के साथ अन्याय किया है और जनता इस अन्याय को समझ रही है।


इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम कुमावत ने कहा कि सरकार जनता के हित के लिए बनी होती है मगर इस बार सरकार ने जनता का हित नहीं देखा बल्कि ऐसा कदम उठाया जिससे जनता अहित हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आर्थिक बोझ के चलते केकडी जिले को हटाया है तो फिर सभी नवगठित जिलो को हटाना चाहिए था केकडी जैसे हर मापदण्ड पर खरे उतरने वाले जिले को खत्म करने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता हमेशा खडे रहे है तथा आन्दोलन की राह पकडी है इसी के तहत सरकार के खिलाफ अधिवक्ताओ ने संतोष का बिगुल फूंका, सरकार को समझना चाहिए कि जिला हटाने से आमजन की परेशानी बढी है इसलिए फिर केकडी को जिले का दर्जा देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी व युवा अधिवक्ता रवि पंवार ने भी शेर ओर शायरी व गीतो के माध्यम से अधिवक्ताओ का हौंसला अफजाई किया तथा कहा कि सरकार के खिलाफ अधिवक्ता अब झुकेगा नहीं तथा जब तक जिले का दर्जा फिर नहीं मिलता तब तक अधिवक्ता धूप, छांव, सर्दी, गर्मी, बरसात हर स्थिति में डटा रहेगा। बुधवार को तेज सर्दी व ठिठुरन के बीच अधिवक्ता धरना स्थल पर डटे नजर इस दौरान झमाझम बारिश के बावजूद अधिवक्ता टेंट के नीचे अडिंग दिखे तथा गीत शायरी गाकर साथी अधिवक्ताओ का हौंसला अफजाई किया।

 धरने  के दौरान बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी, मगनलाल लोधा, बिशन सिंह राजावत, चेतन धाभाई, हेमन्त जैन, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, लोकेश शर्मा, लैंसी झंवर, लक्ष्मीचन्द मीणा, रहीम गौरी, आदिल कुरेशी, नन्दलाल बैरवा, दीपचन्द शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रामप्रसाद कुमावत, खुशीराज चौधरी, शिवप्रकाश चौधरी, सानिया सेन, राजेन्द्र गर्ग, गजेन्द्र पाराशर, पवन राठी, रवि शार्मा, शैलेन्द्र सिंह देवडा, अभिनव अग्रवाल आदि मौजूद थे।


मुवक्किलो और संस्थाओ को आन्दोलन जोडने का आह्वान-

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि आन्दोलन को मजबूत बनाने के लिए अब आमजन का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर अधिवक्ता अपने पास आने वाले मुवक्किल को जिले का फायदे समझाये तथा उन्हें इस आन्दोलन से जोडे तथा उन्हें प्रेरित करे ताकि अधिवक्ताओ ने जो केकडी को फिर मान सम्मान लौटाने का बीडा उठाया है वह सफल हो सके साथ ही उन्होंने विभिन्न सामाजिक व अन्य संस्थाओ के पदाधिकारियो को भी आन्दोलन से जोडने के लिए विस्तृत रणनीति पर साथी अधिवक्ताओ से चर्चा की।


No comments