शिक्षा सागर और अंत्योदय फाउंडेशन ने मकर संक्रांति पर बच्चों को दी खुशियां: प्रबोधक आचार्य का बच्चों संग मकर संक्रांति का खास आयोजन
देशभर मे मकर संक्रांति पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन मुंबई के केकड़ी निवासी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर शुभारंभ प्रभु श्री नीलकंठ महादेव जी के श्री चरणों में पतंग, डोर, अमरूद और तिल के लड्डू अर्पित करके, ईश्वर से आशिर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हरनी महादेव पर कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो, महिलाओ, और पुरुषो को पतंग ,डोर , अमरूद और तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर किया गया।
समारोह में शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात एवम अंत्योदय फाउन्डेशन के केकड़ी निवासी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य, श्याम सुंदर नौलखा भीलवाड़ा, उद्योगपति निदेशक महेश शिक्षा सेवा सदन भीलवाडा, श्याम जी माली अलवर, भारत विकास परिषद भीलवाडा के देवेन्द्र जी जोशी ने जयपुर रोड , शास्त्री नगर, बडला चौराहा सब्जी मंडी आदि पर आयोजित समारोह में नन्हें मुन्ने बच्चो को भी पतंग और डोर वितरित कर तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर पर्व का आनंद लिया गया। भीलवाडा जिले मे शास्त्री नगर हरनी महादेव, सबलपुरा, भोली, देवनाला में बच्चो एवम सभी आगंतुकों का तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की गई।
चित्तौड़गढ़ जिले मे फलोदी मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवदत्त शर्मा उपप्रधानाचार्य, विशिष्ठ अतिथि भेरू लाल रैगर पूर्व वार्ड पंच, दिनेश जी पंचायत सहायक, पप्पू सिंह धर्मेन्द्र सिंह राजोरा, धर्मचंद आचार्य केकड़ी, देवराज सिंह , श्रीमति श्वेता शर्मा आदि उपस्थित थे। श्वेता शर्मा ने मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए समारोह में जावलीया खेड़ा, अमरपुरा, बांदनवाड़ा, रगुनाथपुरा सहित अनेक गावो में पतंग, डोर, अमरूद वितरीत किए गए। केकड़ी मे ऋष्री राज सोनी प्रबोधक ने कच्ची बस्ती मे नन्हें मुन्ने बच्चो को पतंग, डोर और अमरुद वितरित किए।केकड़ी, भीलवाडा और चित्तौड़गढ़ जिले मे लगभग प्रमुख स्थानों पर पतंग महोत्सव के तहत बच्चो को पतंग डोर अमरूद और तिल के लड्डू वितरित कर कार्यक्रम का आनन्द लिया गया। बच्चो के चेहरे खिले रहे।





Post a Comment