Header Ads

test

मृत देह का दान, समाज के लिए सबसे बड़ा योगदान: जीवन के बाद भी जीवन, शिक्षिका मंजू विजय का देहदान समाज को प्रेरणा

केकड़ी- समाज सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए पारा विद्यालय की शिक्षिका मंजू विजय ने मरणोपरांत अपनी देहदान की घोषणा की है। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने इस प्रेरणादायक पहल के लिए शिक्षिका का प्रशस्ति पत्र और ओपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर परिषद ने देहदान, रक्तदान और अंगदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।


भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारा में राजकीय सेवाएं दे रही शिक्षिका मंजू विजय का बहुमान किया । परिषद शाखा के प्रकल्प प्रभारी महावीर पारिक ने बताया कि परिषद की प्रेरणा से पारा विद्यालय में राजकीय सेवाएं दे रही धर्म परायण बहन मंजू विजय ने अपने परिवार ओर स्वयं की स्वैच्छिक सहमति से मरणोपरांत अपनी मृत देह को दान करने की घोषणा की हुई थी जिस पर  आज सामाजिक जागरूकता के तहत परिषद सदस्यों ने पारा विद्यालय पहुंच कर बहन मंजू विजय का परिषद का प्रशस्ति पत्र ओर ओपर्णा ओढ़ा कर बहुमान किया गया । 


कार्यक्रम के दौरान ही विद्यालय की शिक्षिका गंगा मीणा,अर्चना लखोटिया व व्याख्याता राजेंद्र कुमार मेघवंशी का भी रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने पर सम्मान किया गया । प्रधानाचार्य पारस मल जैन ने स्टाफ के साथियों के साथ भारत विकास परिषद के मंचासिन अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया। भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के विकास मित्र गोपाल लाल वर्मा ने देहदान अंगदान, नेत्रदान, रक्तदान को महत्वपूर्ण व सबसे बड़ा दान बताया है एवं सामाजिक सेवाकार्यों  में अपनी भूमिका निभाने के बारे में जानकारी दी।


 प्रधानाचार्य पारस मल जैन व स्टॉफ के साथियों ने भारत विकास परिषद् के द्वारा किए जा सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच के माध्यम से शारीरिक शिक्षक हीरालाल सामरिया ने मोडू लाल खटीक सरपंच ग्राम पंचायत पारा का स्वागत किया । सामरिया ने सामाजिक जागरूकता से जुड़े विद्यालय के कार्यों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा ,प्रकल्प प्रभारी महावीर पारिक एवं मोडू लाल खटीक सरपंच पारा एवं  विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रही ।


No comments