Header Ads

test

केकड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस: उपखंड अधिकारी ने फहराया तिरंगा

केकड़ी, 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस का उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह रविवार को केकड़ी के पटेल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। उपखंड अधिकारी सुभाष चंद हेमानी ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य, और नाटिकाओं ने समां बांध दिया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 कर्मचारियों, समाजसेवियों, और छात्रों को सम्मानित किया गया।इस आयोजन में प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरोज मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, पंचायत समिति विकास अधिकारी दिशी शर्मा तहसीलदार भोपाल मीणा नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पार्षद नवल दाधीच, पार्षद नदीम अख्तर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


समारोह में उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए 51 को सम्मानित किया गया। 

ये हुए सम्मानित 

अरुण कुमार मीणा निजी सहायक अतिरिक्त जिला कलेक्टर - राजकुमार गुप्ता सहायक लेखा अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय केकड़ी -अरविंद कुमार मीणा कार्यालय अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी - बद्रीनारायण शर्मा सहायक कर्मचारी उपखंड कार्यालय केकड़ी - दिनेश कुमार जैन भू अभिलेख निरीक्षक तहसील कार्यालय केकड़ी -भूपेश मीणा पटवारी केकड़ी -विनय वैष्णव सहायक कर्मचारी तहसील कार्यालय केकड़ी -रमेश चंद गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति केकड़ी मैना कंवर - गणेश धोबी इलेक्ट्रीशियन - मुकेश मीणा सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गणेश धोबी इलेक्ट्रीशियन एवीवीएनएल केकड़ी अर्जुन मराठा समाजसेवी भारत विकास परिषद केकड़ी रामनरेश विजय समाजसेवी भारत विकास परिषद केकड़ी कैलाश चंद जैन केकड़ी सत्यनारायण हवा समाज सेवक केकड़ी महावीर गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक कृषि विभाग केकड़ी लक्ष्मण धाबाई विद्यार्थी एमएलडी केकड़ी ईशुराज खंगारोत विद्यार्थी एमएलडी केकड़ी सुश्री कनिष्का कंवर विद्यार्थी सरस्वती विद्या मंदिर बघेरा अमित साहू विद्यार्थी कृष्णा पब्लिक स्कूल केकड़ी कृष्णा मेघवंशी विद्यार्थी कृष्णा पब्लिक स्कूल केकड़ी निकिता जोशी विद्यार्थी कृष्णा पब्लिक स्कूल केकड़ी अनुष्का कुमावत विद्यार्थी आन अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल केकड़ी हीरालाल मीणा अध्यापक सापुनदा भंवर सिंह राठौड़ अध्यापक प्रांहेड़ा मंजू जिनगर अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलकिया श्रीधर जाट प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया रितु पाराशर व्याख्याता पीएम राउमावि केकड़ी रामदेव धोबी व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनोज कैलाश चंद जैन वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय केकड़ी ऋषिराज सोनी प्रबोधक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा निवास दिनेश वैष्णव अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडा प्रकाश आचार्य वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा एमजीएस कादेड़ा बद्रीलाल माली सहायक कर्मचारी राजकीय महाविद्यालय केकड़ी संजय शर्मा वरिष्ठ प्रारूप कार नगर परिषद केकड़ी शिवपाल मीना कनिष्ठ सहायक नगर परिषद केकड़ी श्रीमती लाली सहायक कर्मचारी नगर परिषद केकड़ी गोपीचंद सहायक जमादार नगर परिषद केकड़ी श्रीमती तारा महिला पर्यवेक्षक बाल विकास विभाग केकड़ी श्रीमती डिंपल ओझा कार्यकर्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं बाल विकास सेवाएं केकड़ी मनीष कुमार गर्ग ई आर ओ कार्यालय केकड़ी राम सिंह चौधरी पशुधन सहायक केकड़ी संजय कुमार पशुधन परिचारक प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय केकड़ी राजू सिंह कांस्टेबल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय केकड़ी दिनेश कांस्टेबल पुलिस थाना केकडी सदर राज सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना केकडी शहर विनोद कांस्टेबल पुलिस थाना केकडी शहर होशियार कीर नर्सिंग ऑफिसर जिला चिकित्सालय केकड़ी रामकिशोर डाबरवाल सर्जन जिलाचिकित्सालय केकड़ी।


समारोह में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रबल किया गया। प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रेरित किया। यह समारोह केकड़ीवासियों के लिए प्रेरणा और देशभक्ति का संदेश लेकर आया।


















No comments